LISTEN ONLINE   |  email: [email protected]  |  Call: +91-2974-228888            

News Room

रेडीयो मधुबन की ७वीं वर्षगांठ “संजीवनी“ का आयोजन किया गया

ब्रह्माकुमरिज के द्वारा संचालित सामुदायिक रेडियो स्टेशन रेडीयो मधुबन ने महासमारोह से अपनी ७वीं वर्षगांठ “संजीवनी“ मनाई | स्थानीय समुदाय के लिए की जाने वाली सेवाओं को साक्षी इस उत्सव में समाज के हर वर्ग के लोगों ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया | अंचल और शहर के अनेक गणमान्य नागरिकों, शिक्षकों, विद्यार्थियों, ग्रामीण, घरेलु महिलाएं, सरकारी अधिकारी और जन प्रतिनिधियों ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज करायी |

कार्यक्रम की शोभा में चार चाँद लगाते हुए स्थानीय कलाकारों ने गीत संगीत नृत्य का समां बांध दिया | मुजफ्फर नगर से आमंत्रित प्रसिद्ध गायक कलाकार श्री कुलदीप सिंग ने रफ़ी और किशोर कुमार के गीत प्रस्तुत कर सभी को मन्त्र मुग्ध कर दिया | बिग एफ.एम, भोपाल के कार्यक्रम निदेशक आर.जे. अमित ने अपनी मधुर आवाज से उपस्थित सभी को सम्मोहित कर दिया | पुरे कार्यक्रम में 20 अलग अलग प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किये गए | जिसमे रेडियो मधुबन से जुडे हुए आबू रोड के स्थानीय युवकों द्वारा अंध विश्वास के बारे में जागरूकता पर आधारित एक ड्रामा की भी प्रस्तुति की गयी |

Read more: रेडीयो मधुबन की ७वीं वर्षगांठ “संजीवनी“ का आयोजन किया गया

3rd Anniversary Celebrations RM

Radio Madhuban 90.4 FM celebrated its 3rd anniversary on the 19th January, 2014 with joy and splendor in the Conference Hall, Shantivan Complex of the Brahma Kumaris in Abu Road.

Radio Madhuban started its journey in 2011 with a small recording studio and meek facilities. Since then, the station has grown and a lot of local people from the community have joined as volunteers to help in achieving our aim of social development and community upliftment.

Read more: 3rd Anniversary Celebrations RM

World Radio Day

To celebrate the World Radio Day, Radio Madhuban Community Society organized an inter-school painting competition for school students on 13th February’14. Over 300 students from 12 schools in Abu Road enthusiastically participated in the competition. The participants were divided into two groups A and B. Group A comprised of students from classes 5th to 8th and Group B comprised of students from classes 9th to 12th.

Read more: World Radio Day

नो टोबाको डे पर विशेष रेली

तंबाखू निषेध दिवस या नो टोबाको डे ३१ मई २०१३ पर रेडियो मधुबन ने आम जनता के अंदर जागरूकता लाने के लिए डॉक्टर अनिल चावला हार्ट स्पेशलिस्ट माउंट आबू से विशेष रेकॉर्डिंग की जिन्होने जनता से नशा ना करने की अपील की जिस कॅप्सुल को बार बार रेडियो पर ३ दिन तक बजाया गया |

इसके साथ ही ब्रह्माकुमारीज के मेडिकल विंग ने आम जनता के अंदर जागरूकता लाने के लिए एक विशेष रेली का आयोजन आबू  रोड में किया | जिस मे आबू रोड की आम जनता के सहयोग से नशा मुक्ति ट्रेन का निर्माण किया गया था | इस कार्यक्रम में मेडिकल विंग से डॉक्टर सतीश गुप्ता, लायंस क्लब आरावली के अध्यक्ष बनवारीलाल सोनी, सूरत क़ी विशेष वक्ता तृप्ति बहन और बी के भरत मंच उपस्थित रह तंबाखू से मुक्ति पर अपने अपने विचार व्यक्त किये |

Read more: नो टोबाको डे पर विशेष रेली