ब्रह्माकुमरिज के द्वारा संचालित सामुदायिक रेडियो स्टेशन रेडीयो मधुबन ने महासमारोह से अपनी ७वीं वर्षगांठ “संजीवनी“ मनाई | स्थानीय समुदाय के लिए की जाने वाली सेवाओं को साक्षी इस उत्सव में समाज के हर वर्ग के लोगों ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया | अंचल और शहर के अनेक गणमान्य नागरिकों, शिक्षकों, विद्यार्थियों, ग्रामीण, घरेलु महिलाएं, सरकारी अधिकारी और जन प्रतिनिधियों ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज करायी |
कार्यक्रम की शोभा में चार चाँद लगाते हुए स्थानीय कलाकारों ने गीत संगीत नृत्य का समां बांध दिया | मुजफ्फर नगर से आमंत्रित प्रसिद्ध गायक कलाकार श्री कुलदीप सिंग ने रफ़ी और किशोर कुमार के गीत प्रस्तुत कर सभी को मन्त्र मुग्ध कर दिया | बिग एफ.एम, भोपाल के कार्यक्रम निदेशक आर.जे. अमित ने अपनी मधुर आवाज से उपस्थित सभी को सम्मोहित कर दिया | पुरे कार्यक्रम में 20 अलग अलग प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किये गए | जिसमे रेडियो मधुबन से जुडे हुए आबू रोड के स्थानीय युवकों द्वारा अंध विश्वास के बारे में जागरूकता पर आधारित एक ड्रामा की भी प्रस्तुति की गयी |
आबू रोड व्यपार मंडल के श्री सागरमल जी ने रेडियो मधुबन की उत्क्रूष्ट गुणवत्तापूर्ण कार्यक्रम प्रस्तुत करने हेतु केंद्र प्रभारी श्री यशवंत पाटिल जी को पुष्पों के हार और शाल पहना कर सम्मानित किया | इसके पश्चात स्टेज पर उपस्थित सभी अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वालन कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया |
समारोह में माउंट आबू नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमान सुरेश थिंगर ने टेलीफोन के द्वारा अपनी शुभकामनायें दी | ज्ञात रहे की वो रेडियो मधुबन के कार्यक्रम “हमारा आबू” के कार्यक्रम हर मास स्थानीय जनता से रूबरू भी होते रहते हैं | रेडियो मधुबन के निदेशक, बी.के. करुणा भाई ने सभी के प्रयासों की सराहना करते हुए यह बताया की आने वाले वर्ष में और समुदाय की सेवा नया पन लाया जाये | ब्रह्मा कुमरिज शांतिवन के उप-प्रबंधक बी.के. भरत भाई जी ने रेडियो मधुबन के सात वर्षों की सेवाओं के बारे में बताते हुए कहा की कैसे स्थानीय समुदाय इससे जुड़ता है और लाभ लेता है |
ग्लोबल अस्पताल ट्रामा सेण्टर की सह-निदेशक डा: रोजा तुममा ने रेडियो मधुबन के सराहना करते हुए बताया की कैसे रेडियो द्वारा ग्लोबल अस्पताल की स्वास्थ्य सेवाओं के के बारे में जन जन तक जागरूकता फ़ैलाने में सहायता मिलती है | सिरोही के कृषि विभाग के आत्मा प्रोजेक्ट के निदेशक डॉ प्रकाश गुप्ता ने भी रेडियो मधुबन और कृषि विभाग के द्वारा होने वाली सेवाओं के बारे में बताया | गनका की सरपंच ललिता देवी ने रेडियो मधुबन द्वारा उनके पंचायत के लोगों की बातें दुनिया के सामने लेन हेतु धन्यवाद अर्पण किया | किवरली के उप-सरपंच श्री केसर सिंह देवड़ा जी ने संस्था की द्वारा की जाने वाली सेवाओं के भूरी भूरी प्रशंशा की और बताया पिछड़े हुए लोगों और जनजातियों की आवाज़ बनकर रेडियो मधुबन जी सेवा कर रहा है वो किसी अन्य माध्यम द्वारा नहीं हो सकता |
रेडियो मधुबन के केंद्र प्रभारी यशवंत पाटिल ने कार्यक्रम में पधार हुए अतिथियों का आभार व्यक्त किया और बताया की आप सभी के सहयोग से रेडियो मधुबन निरंतर प्रगति को प्राप्त कर रहा है और आगे भी ऐसे ही सेवाओं में लगा रहेगा | मंच सञ्चालन आर.जे. शुभश्री और आर.जे. विशाल ने किया | इस पुरे कार्यक्रम का रेडियो मधुबन 90.4 एफ.एम. और सोशल मीडिया माध्यमों पर सीधा प्रसारण पर किया गया |
7th Anniversary
SGMS-School-Revdar.JPG
https://radiomadhuban.in/images/articles/7thanniversary/SGMS-School-Revdar.JPG
Keval-Banodha-Abu-Road.JPG
https://radiomadhuban.in/images/articles/7thanniversary/Keval-Banodha-Abu-Road.JPG
Stage-Guests-1.JPG
https://radiomadhuban.in/images/articles/7thanniversary/Stage-Guests-1.JPG
Audiance.JPG
https://radiomadhuban.in/images/articles/7thanniversary/Audiance.JPG
BK-Karuna-Bhai.JPG
https://radiomadhuban.in/images/articles/7thanniversary/BK-Karuna-Bhai.JPG
Dr-Prakash-Gupta.JPG
https://radiomadhuban.in/images/articles/7thanniversary/Dr-Prakash-Gupta.JPG
Keshar-Singh-Dewda.JPG
https://radiomadhuban.in/images/articles/7thanniversary/Keshar-Singh-Dewda.JPG
Deep-Prajwalan.JPG
https://radiomadhuban.in/images/articles/7thanniversary/Deep-Prajwalan.JPG
Drama---Blind-Faith.JPG
https://radiomadhuban.in/images/articles/7thanniversary/Drama---Blind-Faith.JPG
drama.JPG
https://radiomadhuban.in/images/articles/7thanniversary/drama.JPG
Sagarmal-Abu-Road.JPG
https://radiomadhuban.in/images/articles/7thanniversary/Sagarmal-Abu-Road.JPG
Dusra-Dashak-NGO-kids.JPG
https://radiomadhuban.in/images/articles/7thanniversary/Dusra-Dashak-NGO-kids.JPG
Group-Pic-2.JPG
https://radiomadhuban.in/images/articles/7thanniversary/Group-Pic-2.JPG
Mridu-Drusti-Farista.JPG
https://radiomadhuban.in/images/articles/7thanniversary/Mridu-Drusti-Farista.JPG
Nichalifali-School-Kids-1.JPG
https://radiomadhuban.in/images/articles/7thanniversary/Nichalifali-School-Kids-1.JPG
Nichalifali-School-Kids-3.JPG
https://radiomadhuban.in/images/articles/7thanniversary/Nichalifali-School-Kids-3.JPG
Radio-Madhuban-Kids-performed-Raga.JPG
https://radiomadhuban.in/images/articles/7thanniversary/Radio-Madhuban-Kids-performed-Raga.JPG
RJ-Amit-RJ-Ramesh.JPG
https://radiomadhuban.in/images/articles/7thanniversary/RJ-Amit-RJ-Ramesh.JPG
Soniya-Adarsh-Collage.JPG
https://radiomadhuban.in/images/articles/7thanniversary/Soniya-Adarsh-Collage.JPG
Singer-Kuldeep-Singh.JPG
https://radiomadhuban.in/images/articles/7thanniversary/Singer-Kuldeep-Singh.JPG