रेडियो मधुबन ९०. ४ एफ.एम. ने परिवेश सुरक्षा के अपने ध्येय को दोहराते हुए कम्यूनिटी रेडियो नेरो कॅस्टिंग में एक नये अध्याय की शुरुआत की | २३ मार्च २०१३ वो दिन था जब रेडियो मधुबन ने अपनी सामुदायिक सेवा के प्रयासों मे एक नया बेटरी संचालित प्रदूषण मुक्त वाहन को शामिल किया | इस वाहन का नाम " रेडियो-परी " रखा गया है | ब्रह्मा कुमारिस के जॉइंट सेक्रेटेरी जनरल ब्र.कु. रमेश शाह जी ने " रेडियो-परी " को तिलक लगा कर समुदाय सेवा अर्थ अर्पण किया |
" रेडियो-परी " का ईस्तमाल रेडियो मधुबन द्वारा कम्यूनिटी आउट-रीच के कार्यक्रमों में किया जाएगा | आसपास के गाँव में रहने वाले समुदाय के लिए भी यह एक आकर्षण साबित होगा जिससे समुदाय के लोगों को रेडियो मधुबन से जुड़ने में मदद मिलेगी | बेटरी से संचालित यह वाहन चार्ज करने पर ९० किलो मीटर तक चलता है | इसकी गति ३० किलो मीटर प्रति घंटे है | यह वाहन न सिर्फ़ वायु प्रदूषण बल्कि ध्वनि प्रदूषण से भी मुक्त है | इसमे एक साथ ५ व्यक्ति यात्रा कर सकते हैं | साथ साथ संचालन खर्च भी न के बराबर है |
इस प्रदूषण मुक्त समुदाय सेवा वाहन " रेडियो-परी " के रेडियो मधुबन मे समिल होने की खबर को ४ राज्य स्तरीय समाचार पत्रों ने प्रमुखता से फोटो के साथ स्थान दिया और इस पहल की भूरी भूरी प्रशंसा भी की |