LISTEN ONLINE   |  email: [email protected]  |  Call: +91-2974-228888            

तंबाखू निषेध दिवस या नो टोबाको डे ३१ मई २०१३ पर रेडियो मधुबन ने आम जनता के अंदर जागरूकता लाने के लिए डॉक्टर अनिल चावला हार्ट स्पेशलिस्ट माउंट आबू से विशेष रेकॉर्डिंग की जिन्होने जनता से नशा ना करने की अपील की जिस कॅप्सुल को बार बार रेडियो पर ३ दिन तक बजाया गया |

इसके साथ ही ब्रह्माकुमारीज के मेडिकल विंग ने आम जनता के अंदर जागरूकता लाने के लिए एक विशेष रेली का आयोजन आबू  रोड में किया | जिस मे आबू रोड की आम जनता के सहयोग से नशा मुक्ति ट्रेन का निर्माण किया गया था | इस कार्यक्रम में मेडिकल विंग से डॉक्टर सतीश गुप्ता, लायंस क्लब आरावली के अध्यक्ष बनवारीलाल सोनी, सूरत क़ी विशेष वक्ता तृप्ति बहन और बी के भरत मंच उपस्थित रह तंबाखू से मुक्ति पर अपने अपने विचार व्यक्त किये |

 रेडियो मधुबन के आर. जे. रमेश द्वारा इस दौरान एकांकी नाटिका "कुल दीपक" का प्रदर्शन किया गया | जिसमे यह बताया गया की कैसे तंबाखू का सेवन से एक युवा के खुशहाल परिवार को बर्बाद हो जाता है |  साथ साथ ग्लोबल हॉस्पिटल की डा.रुपल ने सभी लोगों से तंबाखू से मुक्ति की सपथ करायी | तंबाखू निषेध दिवस पर रेडियो मधुबन ने विशेष सभी उपस्थित लोगों के विचारों को रेकॉर्ड किया जिन्हे बाद में रेडियो में प्रोग्राम "मेरा गाँव मेरा अंचल" में प्रसारण किया गया |