वर्तमान समय विश्व में हर जगह अचानक आई हुई आपदाओं से निपटने के उपाय और तैयारी का महत्व बढ़ता जा रहा है | इस विषय में जनता के साथ साथ सरकारी स्तर पर भी अनेक प्रकार तैयारियाँ चलती रहती हैं | इसी कड़ी मैं २६ फ़रवरी २०१३ को माउंट आबू उपखंड आधिकारी श्री जितेंद्र कुमार सोनी ने रेडियो मधुबन की सेवाओं को सराहते हुए कहा की सामुदायिक रेडियो स्टेशन आपदा प्रबंधन में अहम रोल अदा कर सकता है | उन्होंने कहा कि जब अन्य सभी साधन काम नहीं करते तब रेडियो द्वारा हम लोगों तक आसानी से सूचना पहुँचा सकते हैं |
इसी कार्यक्रम में उपस्थित रेडियो मधुबन के स्टेशन प्रबंधक ब्र. कु. यशवंत ने कहा कि रेडियो मधुबन आपदा प्रबंधन विषय पर समय समय पर कार्यक्रम प्रसारित करता रहेगा | ब्र. कु. रमेश रेडियो जॉकी रेडियो मधुबन ने प्रशासन को आह्वान करते हुए कहा कि कभी भी कोई ज़िम्मेवार सरकारी अधिकारी ज़रूरत पड़ने पर रेडियो मधुबन के फोन नंबर ९४१४१५४३४३ पर फोन कर ज़रूरी सूचनाएँ प्रसारित करा सकते हैं | इस दौरान रेडियो मधुबन पर प्रसारित करने हेतु आपदा प्रबंधन पर अलग अलग विषयों पर अधिकारियों के द्वारा सावधानियाँ एवम निर्देश रेकॉर्ड किए गये |
कार्यक्रम के अंत में श्री जितेंद्र कुमार सोनी उपखंड अधिकारी माउंटआबू ने कहा की आपदा प्रबंधन के लिए सभी आवश्यक संस्थाओं के फोन नंबर की एक किताब बनाकर पूरे उपखंड में उपलब्ध कराई जाएगी जिसमे रेडियो मधुबन भी शामिल रहेगा |